नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका एएटीएस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त का बड़ा फैन है और उसके फिल्मी रोल की तरह है असल जीवन में बनना चाहता था। टीम ने उसे एक लोडिड पिस्टल के साथ उस समय पकड़ा है जब वह बिंदापुर में लूट की योजना बना रहा था।
इस संबंध में द्वारका डीसीपी एंटो अलफोंस ने बताया कि आरोपी कपिल उर्फ बावा का पिछला रिकार्ड आपराधिक पृष्ठ भूमि का रहा है और वह जेल में भी रहकर आया है। आरोपी संजय दत्त की फिल्मे देखकर उसके किरदारों की तरह बड़ा अपराधी बनना चाहता था। जिसे लेकर वह अपराध करता था। पुलिस वीरवार को सूचना मिली थी कि लकड़ पुल से एक अपराधी हथियार के साथ उत्तमनगर जायेगा और वहां वारदात को अंजाम देगा। सिपाही अर्जुन ने यह बात अपने अधिकारियों को बताई। जिसपर निरिक्षक रामकिशन ने एएसआई करतार सिंह, विनोद कुमार, हवलदार जितेन्द्र सिंह, हवलदार राकेश, अनिल, अमित और सिपाही अर्जुन के साथ लकड़ पुल, पंखा रोड़ बिन्दापुर पर अपना जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी कपिल वहां आया उसे टीम ने दबौच लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी कपिल उर्फ बावा पुत्र नानक सिंह निवासी जेजे कालोनी पंखा रोड़ बिंदापुर से एक लोडिड पिस्टल बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि कुछ और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश