नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने एक तड़ी पार बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। टीम ने आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह उत्तमनगर क्षेत्र में जबरन वसूली के लिए आया था। आरोपी से पुलिस ने एक पिस्टल व एक रिवाल्वर के साथ-साथ 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। आरोपी उत्तमनगर थाने का बीसी भी बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका ने बताया कि द्वारका स्पेशल स्टाफ टीम ने इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम कोरोना काल में अपराधियों पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है। इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ टीम ने अच्छा काम करते हुए उत्तमनगर थाने के बीसी व 2019 में कोर्ट से 2 साल के लिए दिल्ली तड़ी पार के आरोपी को हथियारों के साथ पकड़ा। टीम को जानकारी मिली थी कि एक अपराधी हथियारों के बल पर उत्तमनगर क्षेत्र में जबरन वसूली कर रहा है। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी सलमान उर्फ इमरान उर्फ मान पुत्र जलालुद्दीन निवासी जेजे कालोनी, हस्तसाल रोड़ उत्तमनगर को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि और मामलों का खुलासा हो सके।
More Stories
‘स्त्री 2’ के मेकर्स का ऐलान: ‘स्त्री 2’ की एक टिकट खरीदने पर मिलेगा गजब का ऑफर
बहराइच में नहीं थम रहा ‘लंगड़ा भेड़िया सरदार’ का आतंक: सोते समय महिला पर किया अटैक, हालत गंभीर
सोना-चांदी के दाम में आया जबरदस्त उछाल
माकपा नेता सीताराम येचुरी का हुआ निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
“मदरसों में औपचारिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं…”, एनसीपीसीआर का सुप्रीम कोर्ट में जवाब
संजौली विवाद के बीच मौलवी का पत्र आया सामने, मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की पेशकश