नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) और युवा इकाई ने कृषि कानूनो के विरोध में कनॉट प्लेस में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। इसकी अगुवाई आप विधायक जरनैल सिंह ने की। बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं के कनॉट प्लेस पहुंचने पर पुलिस ने करीब 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। बाद में सभी को बुराड़ी के निरंकारी मैदान में छोड़ दिया गया। पार्टी का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस तानशाही कर रही है।
इससे पहले सीवाईएसएस एवं यूथ विंग के सैकड़ों कार्यकर्ता दोपहर करीब 12रू00 बजे किसान कानून के खिलाफ कनॉट प्लेस में मानव श्रृंखला बनाई। कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर थे, जिसमें कानून के खिलाफ लाइनें लिखी थीं। इसमें कानून को किसान विरोधी बताया गया था। वहीं, इसका विरोध कर कर रहे किसानों के हक में बातें लिखी थीं। आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से किसानों की मांग पूरी करने की अपील भी की। कार्यकर्ताओं की संख्या बढने से कनॉट प्लेस की आवाजाही बाधित रही। बाबा खडग सिंह मार्ग पर पहुंचने पर ट्रैफिक जाम की स्थिति आई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को सड़क से हटने की सलाह दी। लेकिन ऐसा न होने पर पुलिस ने जरनैल सिंह समेत करीब कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस की कार्रवाई देख बाकी कार्यकर्ता मौके से हट गए। हिरासत में लिए गए सभी कार्यकर्ताओं को बुराड़ी के संत निरंकारी मैदान में ले जाकर पुलिस ने छोड़ दिया।
आप विधायक ने कहा, केंद्र सरकार को जगाना मकसद
लाखों की संख्या में आज देश भर से किसान अपने परिवारों के साथ दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से बैठे हुए हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास इतनी भी फुर्सत नहीं है कि 2 मिनट के लिए इन किसानों की बात सुन सकें। मानव श्रृंखला का मकसद केंद्र में बैठी भाजपा सरकार को इस बात का अहसास कराना है कि चुनाव प्रचार नहीं, बल्कि किसानों से बातचीत करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना ज्यादा जरूरी है।
जरनैल सिंह, आप विधायक व पंजाब प्रभारी
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी