
दिल्ली / प्रियंका सिंह/- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश की। इस दौरान भाजपा ने आरोप लगाया कि आप सरकार में वित्तीय घाटा हुआ और डीटीसी की बसों में कमी आई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट सोमवार को दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत की। रिपोर्ट में परिचालन संबंधी अक्षमताओं और वित्तीय घाटे के बारे में विस्तार से बताया गया, जिससे पिछली आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना हुई।
रिपोर्ट डीटीसी के प्रमुख परिचालन और वित्तीय पहलुओं का मूल्यांकन करती है। इसमें अक्षमताओं और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की ओर इशारा किया गया है। यह रिपोर्ट प्रबंधन, राजस्व सृजन, परिचालन स्थिरता और सार्वजनिक परिवहन नीतियों के पालन की जांच करती है। सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद भाजपा विधायक हरीश खुराना ने पिछली आप सरकार की आलोचना की और उस पर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के कुप्रबंधन का आरोप लगाया, जिसके परिणामस्वरूप वित्तीय घाटा हुआ और डीटीसी की बसों में कमी आई।
‘वित्तीय घाटा हुआ और डीटीसी की बसों में कमी आई’
सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद भाजपा विधायक हरीश खुराना ने आरोप लगाया कि आप सरकार के दौरान सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का कुप्रबंधन हुआ, जिसके कारण वित्तीय घाटा हुआ और डीटीसी की बसों की संख्या में कमी आई।
‘पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के अधीन डीटीसी लाभदायक थी’
हरीश खुराना ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के अधीन डीटीसी लाभकारी थी, लेकिन आप के शासन में निगम का कुल घाटा बढ़कर 8498.33 करोड़ रुपये हो गया, जो आप के कार्यकाल में 5000 करोड़ रुपये बढ़ा।
क्लस्टर बसों को जमीन क्यों आवंटित की?
राजस्व में गिरावट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डीटीसी की परिचालन आय आप के सत्ता में आने के समय 914 करोड़ रुपये से घटकर 558 करोड़ रुपये रह गई। इसके साथ ही उन्होंने वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि आप सरकार ने 225 करोड़ रुपये किराया वसूले बिना डीटीसी की 3.18 लाख वर्ग मीटर जमीन निजी क्लस्टर बसों को क्यों आवंटित की।
More Stories
आरजेएस पीबीएच के 360वें वेबिनार में भारतीय संस्कृति की वैश्विक पहुंच पर चर्चा.
हज़ारों मछलियों की मौत से बुराड़ी में हड़कंप, यमुना में ज़हर घोल रहा है प्रदूषण
सिंदूर की विजय” – मातृभूमि को समर्पित एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 15 पार्षदों ने बनाई नई पार्टी
दिल्ली में 42 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर
पीलीभीत में तीन हजार सिखों का धर्मांतरण…!