
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- किराड़ी की एक कालोनी के स्थानीय परिवार का कालोनी में जलभराव पर अनोखा विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से चर्चा में छा गया। जो आज सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक परिवार गली में जलभराव के बीच टेबल कुर्सी डालकर चाय का आंनद ले रहा है। लोगों का आरोप है कि दिल्ली को पेरिस व किराड़ी को लंदन बनाने का सपना दिखाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता तो एक बार फिर हासिल कर ली लेकिन किराड़ी विधानसभा को लंदन अभी तक नही बना पाये। जिसके चलते लोग अब गलियों को वेनिस मानकर चाय का आनन्द उठा रहे हैं।
दिल्ली में पांच साल राज करने के बाद भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी लोगों को जलभराव से मुक्ति नही दिला पाई है। पूरी दिल्ली में थोड़ी सी बरसात के बाद ही कालोनी की गलियां वेनिस की नहरे बन जाती हैं। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस व किराड़ी को लंदन बनाने का सपना लोगों को दिखाया था लेकिन आज तक उनकी इस घोषणा पर कोई काम नही हुआ है जिसकारण लोगों में काफी गुस्सा बना हुआ है। जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने कुछ अलग ही अंदाज में किया है। लोगों का कहना है कि हम मुख्यमंत्री को इस विरोध प्रदर्शन के तहत उनका किया वादा याद दिलाना चाहते है जो उन्होने चुनाव के दौरान किया था। हालांकि किराड़ी के विधायक रितुराज गोविंद ने कहा कि विधानसभा में जलभराव की निकासी को लेकर काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और जल्द ही विधानसभा जलभराव मुक्त होगी। इसके साथ ही विधानसभा में विकास कार्य पूरी तेजी से कराये जा रहे हैं। विधानसभा में स्कूल, काॅलेज, सामुदायिक भवन व खेल सुविधाओं के लिए स्टेडियमों का निर्माण कराया जा रहा है। हमने विधानसभा की कायापल्ट के लिए कई योजनाऐं बनाई है जिनपर कार्य हो रहा है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन