बहादुरगढ़/उमा सक्सेना/- जब देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाएगा, उसी दिन बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (बी.आर.जी.) फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से अपने प्रतिष्ठित 21 दिवसीय वर्चुअल रनिंग चैलेंज ‘जो जीता वही सिकंदर’ के पांचवें संस्करण की शुरुआत करेगा। यह फिटनेस महासंग्राम 26 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक लगातार 21 दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर से हजारों प्रतिभागियों के जुड़ने की उम्मीद है।

फिट इंडिया को मजबूत करने की पहल
बी.आर.जी. द्वारा आयोजित यह चैलेंज अब केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं रह गया है, बल्कि फिट इंडिया मिशन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने वाला एक सशक्त मंच बन चुका है। हर साल इसमें युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, रनर्स और वॉकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और शारीरिक ही नहीं, मानसिक मजबूती का भी परिचय देते हैं।
निःशुल्क चैलेंज, अनुशासन है असली जीत
बी.आर.जी. के संस्थापक दीपक छिल्लर ने बताया कि यह चैलेंज पूरी तरह निःशुल्क है और इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नियमित व्यायाम, आत्मअनुशासन और सकारात्मक दिनचर्या के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि ‘जो जीता वही सिकंदर’ सिर्फ दूरी तय करने की दौड़ नहीं, बल्कि निरंतरता, संयम और आत्मबल की असली परीक्षा है।
स्ट्रावा ऐप से होगी गतिविधियों की निगरानी
इस वर्चुअल चैलेंज के तहत प्रतिभागियों को प्रतिदिन तय दूरी एक ही गतिविधि में पूरी करनी होगी, जिसे Strava App पर रिकॉर्ड करना अनिवार्य रहेगा। नियमों का पालन करने वाले प्रतिभागियों को चैलेंज के सफल समापन पर सम्मानित भी किया जाएगा।
निष्पक्ष चयन के लिए मजबूत ज्यूरी बोर्ड
इस आयोजन के लिए एक सशक्त और अनुभवी ज्यूरी कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कर्नल कृष्ण बधवार, प्रख्यात अल्ट्रा रनर परवीन कुमार सांगवान, बादल तेवतिया, ओलंपियन कर्नल संत कुमार तेहलान और फिट इंडिया एंबेसडर डॉ. किरण छिल्लर शामिल हैं। यह ज्यूरी बोर्ड सभी श्रेणियों में विजेताओं का चयन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करेगा।

पिछले विजेता बने प्रेरणा की मिसाल
पिछले चार वर्षों में इस फिटनेस चैलेंज ने ऐसे विजेता दिए हैं, जिन्होंने अनुशासन और समर्पण की मिसाल कायम की—
2022: एन.के. नारा
2023: बिजय सिंह
2024: नवीन राणा
2025: ब्रह्म प्रकाश मान
इन विजेताओं ने न केवल खिताब जीता, बल्कि समाज में फिटनेस के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
चार संस्करणों की ऐतिहासिक सफलता
बीते चार संस्करणों में सैकड़ों प्रतिभागियों ने वजन घटाने, सहनशक्ति बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। कई प्रतिभागी इसी मंच से प्रेरित होकर मैराथन, हाफ मैराथन और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
अब सबकी नजरें पांचवें संस्करण पर
पांचवें संस्करण को लेकर फिटनेस प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह संस्करण अब तक का सबसे बड़ा, सबसे चुनौतीपूर्ण और सबसे प्रेरणादायक साबित होगा।
अब सवाल यही है—
‘बी.आर.जी. जो जीता वही सिकंदर 2026’ का ताज पहनने वाला अगला सिकंदर कौन बनेगा?


More Stories
बहादुरगढ़ में सांसद मनोज तिवारी का भव्य स्वागत, डूसू अध्यक्ष आर्यन मान को दी शुभकामनाएं
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि