नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली पुलिस के द्वारका जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बिंदापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी में लिप्त एक सप्लायर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाली अवैध शराब बरामद की है। आरोपी एक होंडा सिटी कार में 18 पेटियों में भरी 218 बोतलें अवैध शराब हरियाणा में बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त कर लिया है।
सतर्क निगरानी और टीम का गठन
द्वारका जिला पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना बिंदापुर के अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर नजर रखने और तस्करी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रूप से सतर्क किया गया था। इंस्पेक्टर नरेश सांगवान, एसएचओ बिंदापुर के नेतृत्व में तथा एसीपी डाबरी श्री राजकुमार के समग्र पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कांस्टेबल जय भगवान, नीरज, मदन तथा कांस्टेबल लखन और सुधीर शामिल थे। टीम के साथ-साथ गुप्त सूत्रों को भी इलाके में सक्रिय किया गया था।
सूचना के आधार पर कार्रवाई, कार सहित आरोपी गिरफ्तार
लगातार तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस को 09 जनवरी 2026 को सूचना मिली कि एक होंडा सिटी कार अवैध शराब की खेप लेकर सेक्टर-3 द्वारका की ओर आ रही है। पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने कार भगाने का प्रयास किया, लेकिन सतर्कता और बेहतर रणनीति के चलते पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी में खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम यशपाल पुत्र मलखान सिंह, उम्र 45 वर्ष बताया। जब होंडा सिटी कार (नंबर DL 13 CC XXXX) की तलाशी ली गई तो उसमें 18 पेटियों में भरी कुल 218 बोतलें उच्च गुणवत्ता की अवैध शराब बरामद हुईं। यह शराब हरियाणा में अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही थी। बरामद शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को तत्काल पुलिस कब्जे में ले लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में तस्करी नेटवर्क का खुलासा
आरोपी यशपाल से की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह पेशे से ड्राइवर है और शराब की लत के चलते अवैध शराब की सप्लाई करने लगा। उसने एक पुरानी होंडा सिटी कार खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शराब पहुंचाने के लिए करता था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत से एक टेंपो चालक के माध्यम से शराब हासिल करता था।
आरोपी का विवरण और दर्ज मामला
गिरफ्तार आरोपी यशपाल, ग्राम आलमपुर, पोस्ट सयाली, थाना हसनपुर, जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। उसके खिलाफ थाना बिंदापुर में एफआईआर दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब अवैध शराब के पूरे सप्लाई नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान में जुटी हुई है।
बरामदगी का विवरण
18 पेटियां अवैध शराब (कुल 218 बोतलें)
एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार


More Stories
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान