नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 थाना क्षेत्र में पुलिस की क्रैक टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक चोरी के मामले का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दो सगे भाइयों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि चोरी का सामान खरीदने वाले एक रिसीवर को भी पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे समय रहते वारदात को सुलझाने में सफलता मिली।
दुकान से पीतल-तांबा और नकदी चोरी का मामला
पुलिस के मुताबिक, 21 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता रामअवतार, निवासी भारत विहार, सेक्टर-15 द्वारका ने थाना सेक्टर-23 में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान से पीतल, तांबा और अन्य कबाड़ सामग्री से भरे तीन प्लास्टिक कट्टे, साथ ही 4 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गया। इस शिकायत के आधार पर ई-एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम का गठन और जांच की दिशा
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ सेक्टर-23 द्वारका इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और स्थानीय सूत्रों को सक्रिय किया। एसीपी द्वारका किशोर कुमार रेवाला के पर्यवेक्षण और डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के निर्देशन में पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी।
जाल बिछाकर आरोपी को दबोचा
22 दिसंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अजय पोचनपुर गांव के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया और मौके से अजय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अजय ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर दुकान से करीब 30 किलो कबाड़ और नकदी चुराई थी, जिसे बाद में एक कबाड़ी को बेच दिया गया।
चोरी का सामान और रिसीवर गिरफ्तार
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले नितिन कुमार को भी गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किया गया कबाड़ बरामद कर लिया गया, जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया गया। इसके बाद अजय के भाई अमन को भी मामले में गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पृष्ठभूमि
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अजय पहले भी चोरी के एक मामले में थाना छावला से जुड़ा रहा है। वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वहीं उसका भाई अमन भी इसी अपराध में शामिल पाया गया।
पुलिस का दावा: अपराध पर लगेगी लगाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सेक्टर-23 द्वारका पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।


More Stories
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नएसालकाझटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज