नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक सक्रिय और शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी के सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी के साथ जिले में हुई चोरी और सेंधमारी की आठ वारदातों का खुलासा हुआ है।
बरामदगी से खुली कई वारदातों की परत
पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान एक सोने का लॉकेट, एक सोने की चेन, चार नथ, एक सोने की अंगूठी, चांदी की चार जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया, एक चांदी की कमरबंद, पांच चांदी के सिक्के और पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहली बार अपराध की दुनिया में आया था और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा।
घर में सेंधमारी की शिकायत से शुरू हुई जांच
पुलिस के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को उत्तम नगर इलाके की रहने वाली दीपा कुमारी ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि चोर ने घर की पीछे की खिड़की तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस मामले में थाना बिंदापुर में संबंधित धाराओं के तहत ई-एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सीसीटीवी और मुखबिरों से मिली अहम सुराग
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के निर्देश पर एंटी-बर्गलरी सेल ने इस मामले की जिम्मेदारी संभाली। इंस्पेक्टर विवेक मैनडोला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक नकाबपोश युवक घर में घुसते और निकलते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने लगातार दो दिन तक सीसीटीवी ट्रेल का पीछा किया, जिसके बाद संदिग्ध की पहचान राम उर्फ विनोद के बेटे के रूप में हुई।
सूचना के आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तारी
लगातार निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी द्वारका सेक्टर-3 स्थित डीडीए पार्क के पास आने वाला है। तय समय पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान राम पुत्र विनोद, निवासी विश्वास पार्क, बिंदापुर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आई दर्दनाक कहानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कम उम्र में ही उसकी मां और बड़ा भाई उसे छोड़कर चले गए थे। बाद में उसके पिता की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई, जिसके चलते उसने आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी। गलत संगत में पड़ने के बाद वह नशे का आदी हो गया और उसी लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की राह पकड़ ली।
आठ मामलों का खुलासा, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी से घरों में चोरी और सेंधमारी के आठ मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस अब बरामद सामान को संबंधित मामलों से जोड़ने और अन्य संभावित वारदातों की जांच में जुटी हुई है।


More Stories
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन