अम्मान/उमा सक्सेना/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दूसरे दिन भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों की एक बेहद खास झलक देखने को मिली। जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने स्वयं वाहन चलाकर पीएम मोदी को राजधानी अम्मान स्थित जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया। यह दृश्य दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान, मित्रता और गहराते कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।
पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, भरोसे का अनोखा उदाहरण
क्राउन प्रिंस द्वारा स्वयं गाड़ी चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को म्यूजियम ले जाना कूटनीति में एक असाधारण और प्रतीकात्मक कदम माना जा रहा है। क्राउन प्रिंस अल हुसैन पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के वंशज माने जाते हैं। उनका यह आत्मीय व्यवहार भारत और जॉर्डन के बीच दशकों पुराने रिश्तों में बढ़ते विश्वास और सम्मान को दर्शाता है।

दो दिवसीय दौरे पर जॉर्डन पहुंचे हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे। वे जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के आमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। जॉर्डन, पीएम मोदी की चार दिवसीय तीन देशों की विदेश यात्रा का पहला पड़ाव है। जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर जाएंगे।
पीएम मोदी ने किया जॉर्डन म्यूजियम का दौरा, इतिहास से हुए रूबरू
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अम्मान के रास अल-ऐन क्षेत्र में स्थित जॉर्डन म्यूजियम का भी भ्रमण किया। यह म्यूजियम देश का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक केंद्र है, जहां जॉर्डन की समृद्ध विरासत और पुरातात्विक धरोहरों को संजोकर रखा गया है। वर्ष 2014 में स्थापित इस म्यूजियम में प्रागैतिहासिक युग से लेकर आधुनिक काल तक की सभ्यता को दर्शाया गया है। यहां करीब 15 लाख साल पुराने जानवरों के अवशेष और 9 हजार साल पुरानी ऐन गजाल की चूने से बनी मूर्तियां भी मौजूद हैं, जिन्हें दुनिया की सबसे प्राचीन मानव आकृतियों में शामिल किया जाता है।
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत और जॉर्डन
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जॉर्डन आतंकवाद, कट्टरपंथ और उग्रवाद के खिलाफ एक समान और स्पष्ट सोच रखते हैं। दोनों देशों ने इस वैश्विक चुनौती से मिलकर निपटने की प्रतिबद्धता दोहराई। करीब 75 वर्षों पुराने राजनयिक संबंधों के बीच हुई यह मुलाकात द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।
व्यापार, रक्षा और निवेश में सहयोग बढ़ाने पर सहमति
भारत और जॉर्डन के बीच व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, आतंकवाद विरोध, उर्वरक और कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यटन जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश भविष्य में डिजिटल तकनीक, बुनियादी ढांचे और लोगों के आपसी संपर्क को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह दौरा भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगा।


More Stories
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन