नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन क्या लगाया कि चीन तिलमिला उठा और इस पर चीन ने जवाबी कार्यवाही करते हुए सबसे पहले जी मीडिया ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल वीजाॅन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू. वीआॅनन्यूज.काॅम को अपने यहां पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है।
बताया जा रहा है कि चीन ने बदले की भावना से यह कदम उठाया है, क्योंकि वीआॅन चैनल ने कई बार अपनी निष्पक्ष रिपोर्टिंग के जरिए चीन के कई मामलों को दुनिया के सामने उजागर किया है। वीआॅन् की रिपोर्ट्स के चलते ही मार्च में तो चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाओ लिजिन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वीआॅन को बैन कर दिया था। इसके अलावा भारत में चीनी राजनयिकों ने भी कोरोना महामारी पर वीआॅन कवरेज की आलोचना की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में इंटरनेट को मॉनीटर करने वाली संस्था ग्रेट फायर. ओआरजी ने इस बात कि पुष्टि भी की है कि ॅप्व्छ को चीन में अब पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। अब चीन की मुख्य धरती के किसी भी भाग से इस वेबसाइट को एक्सेस नहीं किया जा सकता।
बता दें कि ग्रेट फायर. ओआरजी एक ऐसे डाटाबेस के रूप में उभरा है जो चीन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों को की जा रही इंटरनेट सेंशरशिप पर नजर रखता है, साथ ही इसी के जरिए ही रिसर्चर चीन में जारी डिजिटल सेंसरशिप को ट्रैक कर पाते हैं।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट