नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- भारत में हवाई यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ए320 परिवार के विमानों में एक तकनीकी समस्या सामने आई है। विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने जानकारी दी है कि कुछ ए320 विमानों में तेज धूप की सीधी किरणें फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा को प्रभावित कर सकती हैं। यदि यह डेटा खराब होता है, तो विमान के नियंत्रण पर असर पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, जिसे सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर माना जा रहा है।
देश में 560 से अधिक ए320 विमान, 250 को तत्काल सुधार की जरूरत
भारत में वर्तमान में विभिन्न एयरलाइंस के बेड़े में 560 से अधिक ए320 सीरीज़ के विमान सेवा में हैं। इनमें से लगभग 200 से 250 विमानों को तत्काल तकनीकी जांच और बदलाव की आवश्यकता बताई गई है। एयरबस के दिशानिर्देशों के अनुसार, कुछ विमानों में सॉफ्टवेयर में बदलाव किए जाएंगे, जबकि कई विमानों में हार्डवेयर को ठीक करने या पूरी तरह बदलने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
तकनीकी सुधार के दौरान ग्राउंड होंगे विमान, उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित
तकनीकी जांच और आवश्यक बदलाव के दौरान संबंधित विमानों को अस्थायी रूप से ग्राउंड किया जाएगा। इसका सीधा असर उड़ान संचालन पर पड़ सकता है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई उड़ानों के विलंबित होने, पुनर्निर्धारित किए जाने या रद्द होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। एयरलाइंस इस पूरी प्रक्रिया को सुरक्षा मानकों के अनुरूप पूरा करने में जुटी हैं।
यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस जांचने की सलाह
एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान का अपडेटेड स्टेटस अवश्य जांचें। ऑपरेशनल स्तर पर स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है ताकि यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ असुविधा को न्यूनतम किया जा सके। फिलहाल, तकनीकी सुधार को प्राथमिकता दी जा रही है, हालांकि इसका असर हवाई परिचालन पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल सकता है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित