गुजरात/उमा सक्सेना/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बने एक लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समाज ने बहुत बड़ा योगदान दिया, लेकिन कांग्रेस ने 60 वर्षों के शासनकाल में उन्हें उनके हाल पर ही छोड़ दिया।
आदिवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम में दिया अहम योगदान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डेडियापाड़ा और सागबारा का क्षेत्र संत कबीर की शिक्षाओं से प्रेरित है और इसी वजह से उनका यहां से विशेष जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि एक लाख परिवारों को पक्के घर सौंपे गए हैं और कई एकलव्य मॉडल स्कूलों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आदिवासी समाज ने स्वतंत्रता के संघर्ष में अद्भुत योगदान दिया, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने उनके बलिदान और अस्तित्व को भुला दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि लंबे समय तक भगवान बिरसा मुंडा जैसे महानायकों का सम्मान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने जनजातीय संग्रहालय बनवाने की योजना शुरू की, ताकि आने वाली पीढ़ियां इन नायकों के योगदान से परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि 2003 में मुख्यमंत्री रहते उन्होंने डेडियापाड़ा में देवमोगरा माता मंदिर के जीर्णोद्धार की पहल की थी, जिससे उनके जीवन में पुनर्निर्माण कार्यों की शुरुआत हुई।
“आदिवासी कल्याण हमारी प्राथमिकता”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकारों ने आदिवासियों के विकास को सदैव प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि देश 1947 में आज़ाद हुआ, लेकिन छह दशक तक आदिवासी समाज की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भगवान राम का आदिवासी समाज से गहरा संबंध रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी महत्व नहीं दिया। उन्होंने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पहली बार आदिवासी मंत्रालय की स्थापना की थी।
एनडीए ने दिया आदिवासी नेतृत्व को सम्मान
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए ने कई राज्यों में आदिवासी समुदाय को शीर्ष नेतृत्व सौंपा है। उन्होंने उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे राज्यों में आदिवासी मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्र में मंत्री सर्बानंद सोनोवाल जैसे कई महत्वपूर्ण पद आदिवासी नेताओं को मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज के विकास को नया आयाम दिया है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित