मानसी शर्मा /- 2 अक्टूबर से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे के लिए 24 सितंबर यानी आज टीम इंडिया का ऐलान होगा। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोबड़ा झटका दिया है।
श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेंट से फिलहाल ब्रेक लेने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने बीसीआई को एक ईमेल के जरिए क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। बता दें कि अय्यर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है, जिसकी वजह से उनकी टेस्ट में वापसी की मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी। अय्यर के इस फैसले से बीसीसीआई को एक बड़ा झटका लगा है।
मेल की जारिए बीसीसीआई से मांग ब्रेक
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने एक मेल जारिए बीसीसीआई को बताया कि वह कुछ वक्त के लिए रेड बॉल क्रिकेट से आराम लेना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने इस फैसले की वजह लंबे समय से चल रही पीठ के दर्द की परेशानी और थकान को बताया है। इसके बाद उन्होंने कहा है कि वो इससे पूरी तरह से उबरना चाहते हैं। इसके चलते हुए ही अब वह इस फॉर्मेट से ब्रेक ले रहे हैं।


More Stories
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त