Oplus_131072
रुड़की/हरिद्वार/अनीशा चौहान/- रुड़की में युवाओं की ओर से चलती कार पर हुड़दंग मचाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कार के अंदर बैठकर गाड़ी चला रहा है, जबकि दूसरा युवक सनरूफ की छत से बाहर निकलकर पटाखे फोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस खतरनाक कारनामे से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पटाखों के धमाकों और कार के अंदर बज रहे हुटर की आवाज़ से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीर दहशत में आ गए और कई लोगों ने दूरी बनाकर अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
वीडियो रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोग लगातार इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस तरह की लापरवाह हरकतें दोबारा न हो सकें।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार