Oplus_131072
काठमांडू/अनीशा चौहान/- नेपाल बंद और हिंसा का असर सिर्फ़ पर्यटन पर ही नहीं बल्कि आम लोगों के निजी आयोजनों पर भी देखने को मिला। इसी बीच एक अनोखा मामला सामने आया, जहां नेपाल के रहने वाले शहनवाज की शादी तय तारीख पर होनी थी। वह लंबे समय से इस दिन का सपना देख रहे थे कि बारात धूमधाम से निकलेगी, ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न होगा।
लेकिन बंद और तनावपूर्ण माहौल ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।हालात ऐसे बने कि दूल्हा शहनवाज को मजबूरी में अपने भाई और चुनिंदा बारातियों के साथ पैदल ही इंडो-नेपाल बॉर्डर पार करना पड़ा। बारात के सफर में कई मुश्किलें आईं—कहीं रास्ते बंद थे, तो कहीं सुरक्षा जांच में देरी हुई। बावजूद इसके शहनवाज ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ते रहे।बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में दूल्हा अपने जज़्बात रोक नहीं पाया। उसने कहा कि यह दिन वह जीवन भर याद रखेगा, क्योंकि शादी जैसे शुभ अवसर पर ऐसे हालात का सामना करना पड़ा।
हालांकि तमाम बाधाओं के बावजूद भारत पहुंचकर शादी संपन्न हुई और शहनवाज की जीवनसंगिनी उनके साथ विदा हुई।


More Stories
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी ने माफी मांगी है
My भारत द्वारा अंतर्राज्य Culture आदान प्रदान कार्यकर्म का भव्य आयोजन
नामरूप में अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, नॉर्थ ईस्ट के किसानों को बड़ी सौगात
बांग्लादेश में मीडिया पर बढ़ता दबाव, एक और टीवी चैनल को मिली आगजनी की धमकी
राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर
ISRO: भारत की धरती से सबसे भारी वाणिज्यिक सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण