मध्यप्रदेश/अनीशा चौहान/- मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खरगापुर से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर के घर में काम करने वाली 20 वर्षीय नौकरानी सपना रैकवार का शव बरामद हुआ। सपना का शव बंगले के पीछे आम के पेड़ से लटका मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए, जिससे घटना को लेकर संदेह गहरा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे सामने आया मामला?
यह घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। लेकिन हैरानी की बात है कि इसकी भनक किसी को पूरे दिन नहीं लगी। शव का पोस्टमार्टम होते ही उसे मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया। मामला तब सुर्खियों में आया, जब शाम को सनसिटी कॉलोनी में काम करने वाली महिलाओं ने इस घटना की जानकारी दी।
विधायक के बेटे का बयान
जब इस घटना को लेकर विधायक के बेटे अभियंत सिंह गौर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा—”घटना के समय मैं दिल्ली में था। घर पर मेरी पत्नी और 17 साल का बेटा थे, जिन्होंने फोन पर मुझे इसकी सूचना दी। मुझे नहीं पता सपना ने ये कदम क्यों उठाया। वह फोन नहीं चलाती थी और कभी परेशान भी नजर नहीं आई। वह हमारी नौकरानी नहीं, बल्कि बेटी की तरह थी। वह 5 साल की उम्र से हमारे साथ रह रही थी और हम उसकी शादी के लिए रिश्ता भी देख रहे थे।”
आत्महत्या या कुछ और?
सपना रैकवार, जो उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बेलाताल निवासी भोला रैकवार की बेटी थी, की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने विधायक पुत्र के बंगले से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित