बिहार/अनीशा चौहान/- बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पटना सिटी अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगारियामा के पास ऑटो और हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 7 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गंगा स्नान कर लौट रहे थे यात्री
जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग शनिवार सुबह भादो की अमावस्या पर गंगा स्नान करके लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में अचानक हाइवा ट्रक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई शव सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
5 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार