गुरुग्राम/अनीशा चौहान/- यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव के घर पर शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। तीन अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और दो दर्जन से ज्यादा राउंड फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
सुबह 6 बजे हुई वारदात
यह घटना 17 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे की है। फायरिंग के समय घर में केयरटेकर मौजूद था और उसी दौरान एल्विश की मां सुषमा यादव भी घर पर थीं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने शुरू की जांच
फायरिंग की जानकारी मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है।
पहले भी हुई थी फायरिंग
बता दें कि इससे पहले हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया के करीबी पर भी फायरिंग हो चुकी है। अब एल्विश यादव के घर पर हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो बड़े सोशल मीडिया स्टार्स को निशाना बनाए जाने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित