बहादुरगढ़/अनीशा चौहान/- बीते सप्ताहांत टीम बीआरजी (Bahadurgarh Runners Group) के धावकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक और सम्मान अपने नाम किए।

रविवार को आयोजित द्वारका हाफ मैराथन में टीम बीआरजी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया:
21 किलोमीटर दौड़ (हाफ मैराथन) में
ललिता पांडे ने ओवरऑल महिला वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
10 किलोमीटर दौड़ (ओपन कैटेगरी) में
सत्यवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
5 किलोमीटर (आयु वर्ग प्रतियोगिता) में
राकेश कुमार – प्रथम स्थान
राजेश कुमार – द्वितीय स्थान
राजिंदर पाल बावा – तृतीय स्थान
किरण नरूला – द्वितीय स्थान (महिला वर्ग)
टीम बीआरजी के दीपक छिल्लर ने 10 किलोमीटर दौड़ में पेसर की भूमिका निभाकर अन्य धावकों को उनके लक्ष्य समय में दौड़ पूरी करने में मदद की।

इस अवसर पर सफलतापूर्वक दौड़ पूरी करने वाले अन्य बीआरजी धावकों में शामिल रहे:
राकेश कुमार (5 किमी), शलभ खरे (10 किमी), सत्यवान, देवेश, उरिरेई देवी, ललिता पांडे, कौशल शर्मा, ललिता सहगल, राजिंदर सिंह बावा, दीपक छिल्लर, राकेश डबास, किरण नरूला और अमृत कौर।
तेलंगाना में भी बीआरजी की धूम
इसी रविवार को हैदराबाद में आयोजित तेलंगाना 10K रन में सेवा राम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बीआरजी का नाम दक्षिण भारत में भी रोशन किया।
गोवा की रेत पर भी बीआरजी का परचम
शनिवार को गोवा में आयोजित हेल रेस – बीच टू बीच 120 किलोमीटर रन में बीआरजी के गुलाब सिंह और गुरदीप ने सफलता पूर्वक दौड़ पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इन दोनों धावकों ने बेहद कठिन समुद्री ट्रैक पर 120 किमी की दूरी तय कर टीम बीआरजी का झंडा गोवा की धरती पर लहराया।
टीम बीआरजी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और टीम भावना से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए इन शानदार प्रदर्शनों से यह टीम ‘मिशन फिट बहादुरगढ़’ को आगे बढ़ाने में लगातार जुटी हुई है।


More Stories
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया
यात्रियों को बनाते थे निशाना, सिविल लाइंस पुलिस ने शातिर झपटमार को दबोचा