
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली पंचायत संघ ने लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूषा वत्सला द्वारा कॉलेज परिसर में गाय के गोबर से लेपन किए जाने को लेकर हो रही अनावश्यक राजनीति और खासकर डूसू अध्यक्ष एवं एनएसयूआई नेता रौनक खत्री द्वारा इस पर की गई टिप्पणियों की तीव्र निंदा की है।

पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि आज भी देश के गांवों में घरों और रसोई में गोबर, मिट्टी और भूसे का उपयोग लिपाई के लिए किया जाता है। यह न केवल एक पारंपरिक पद्धति है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी स्वच्छता और ठंडक बनाए रखने में कारगर है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा संभवतः रौनक खत्री के पैतृक गांव में भी आज भी प्रचलित होगी।
थान सिंह यादव ने कहा कि यह विरोध केवल एक व्यक्ति या क्रिया का नहीं, बल्कि गांव, ग्रामीण संस्कृति और पारंपरिक पद्धतियों के विरुद्ध सोच का प्रतीक है। जब दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को ‘सैंड एक्टिविटी’ के माध्यम से मिट्टी के संपर्क में लाने की कोशिश हो रही है, तो गांवों में सदियों से चली आ रही इस पद्धति का मजाक उड़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्या छैन्प् अब स्कूलों में होने वाली ऐसी गतिविधियों पर भी रोक लगवाना चाहती है?
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि आज विश्वभर में गोवंश और ग्रामीण जीवनशैली की उपयोगिता पर चर्चा हो रही है, वहीं छैन्प् जैसी संगठनें इन मूल्यों का विरोध कर रही हैं। पंचायत संघ स्पष्ट करता है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूषा वत्सला ने कोई अनुचित कार्य नहीं किया है। दिल्ली को यदि वास्तव में बचाना है, तो हमें गाय, गांव, ग्रामीण और किसान को बचाना होगा।

थान सिंह यादव ने कहा की दिल्ली पंचायत संघ कॉलेज प्रिंसिपल के साथ पूर्ण समर्थन में खड़ा है और छैन्प् नेताओं से गांव, गोबर और ग्रामीण जीवनशैली का उपहास उड़ाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग करता है।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा व पंच प्रमुख अधिवक्ता यमन यादव ने कहा की अगर इस संबंध में छैन्प् ने माफी नही मांगी तो डूसु प्रेसिडेंट के कार्यालय पर गायों को लेकर प्रदर्शन भी होगा।
More Stories
दक्षिण अफ्रीका ने किया आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन
देश में 40 प्रतिशत से अधिक बुजुर्गों की हालत दयनीय
तीन वर्ष में यमुना हो जाएगी एकदम स्वच्छ- एलजी
अरविंद केजरीवाल ने पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
डीपीएस द्वारका को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश
बहादुरगढ़ में युवक की बेरहमी से हत्या, पार्क में मिला लहूलुहान शव