नई दिल्ली / प्रियंका सिंह/- सांसदों के वेतन में सात साल बाद बड़ी बढ़ोतरी की गई है। अब सांसदों को हर महीने 1.24 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, उनके दैनिक भत्ते को भी बढ़ाकर दो हजार से ढाई हजार रुपये कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी का निर्णय महंगाई दर में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यह फैसला 2018 के बाद से लागू किए गए नियम के तहत किया गया है, जिसमें सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल पर समीक्षा करने का प्रावधान है। यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है।
नए वेतनमान के तहत, सांसदों की सैलरी में 24 हजार रुपये का इंक्रीमेंट हुआ है। इसके अलावा, पूर्व सांसदों के पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। उनकी पेंशन 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दी गई है।
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि पांच साल से अधिक की सेवा के हर साल के लिए अतिरिक्त पेंशन को पहले के 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। नया वेतनमान और पेंशन 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित