
मानसी शर्मा/- जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें होती नहीं दिख रही हैं। शुक्रवार को रणवीर ने अपने ऊपर हुए तमाम FIRको एक जगह क्लब करने के लिए अपील दायर की थी। रणवीर के वकील ने याचिका पर तुरंत सुनवाई करने की मांग की थी। जिसे चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने खारिज कर दिया।
CJIखन्ना ने कहा कि SC रजिस्ट्री ने सुनवाई की तारीखें तय की हैं। अगर वो इससे संतुष्ट नहीं हैं और बदलाव की जरुरत है, तो वो रजिस्ट्री के पास जाए। गौरतलब है कि इंडियाज गॉट लैटेंट शो में कॉमेडी के आड़ में अश्लील टिप्पणी के बाद रणवीर की चौतरफा अयोचना हुई थी। रणवीर और शो के आयोजक समय रैना के खिलाफ महाराष्ट्र और असम में FIRदर्ज किया गया था। रणवीर को नहीं मिली राहत! रणवीर की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के लिए एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ ने मामला चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच के सामने रखा।
रणवीर के वकील ने कहा कि एक ही मामले में देश के कई हिस्सों में FIRदर्ज की गई हैं। साथ ही वकील ने कहा कि असल पुलिस पूछताछ के लिए रणवीर क तुरंत पेश होने को कहा है। इसपर CJIखन्ना ने कहा कि रजिस्ट्री ने सुनवाई की तारीखें तय कर दी है। कुछ दिनों बाद ही इस मामले को सुना जाएगा। इसके साथ ही खन्ना ने कहा कि मौखिक रुप से कोई राहत नहीं दिया जा सकता। जब इस याचिका पर सुनवाई होगी, तभी वो अपनी बात रखें। कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज गौरतलब है कि इंडियाज गॉट लैटेंट शो का विवादित एपिसोड सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर, समय रैना, अप्रूवा मखीजा और आशीष चचलानी की जमकर आलोचना की।
ये मामला इतना गर्म हो गया कि पहले मुबंई पुलिस ने और फिर असम पुलिस ने इन सभी यूट्यूबरों के खिलाफ FIR दर्ज की। समय रैना ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो के सभी एपिसोड क भी डिलीट कर दिया और लोगों से माफी मांगी। रणवीर अल्लाहबादियाने भी वीडियो के माध्यम से लोगों से माफी मांगी। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। दोनों राज्यों की पुलिस ने रणवीर और समय को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
More Stories
छावा को पछाड़ सैयारा ने रचा इतिहास, नंबर-1 प्रॉफिटेबल फिल्म का ताज अपने नाम
इनकम टैक्स बिल 2025: बदलाव की आहट, कमेटी ने रखे 10 बड़े सुझाव
बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर आकाश दीप ने कह दी यह बात
दोस्तों के फोन पर अचानक आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल
स्टारलिंक ने मानी सरकार की शर्त, भारत में जल्द शुरू होगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
भारतीय सेना का जम्मू-कश्मीर में प्रहार, आतंकी अड्डा मटियामेट