मानसी शर्मा/- मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह विधानसभा सत्र से पहले कल शनिवार की शाम विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे। जिलके बाद उन्होंने आज रविवार सुबह सीएम सचिवालय में सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में कम-से-कम 20 विधायक मौजूद थे। तो वहीं, कुछ विधायक अनुपस्थित भी रहे। अधिकारियों ने ये भी बताया कि सीएम एन. बीरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है।
विधानसभा बजट सत्र से पहले पहुंचे दिल्ली दरअसल, मणिपुर में 10 फरवरी से विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही सीएम एन बीरेन सिंह अपने चार अधिकारियों के साथ चार्टर्ड विमान से इम्फाल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। इससे पहले बुधवार को भी सीएम बीरेन और सात विधायक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। लेकिन खबर ये थी कि वो अमित शाह से मिले बिना ही लौट आए।
शांति बनाए रखने के लिए उठाए कदम इससे पहले सीएम एन. बीरेन सिंह ने शनिवार को कहा था कि हिंसा प्रभावित राज्य में सरकार शांति बनाए रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है। सरकार का ये प्रयास यह सुनिश्चित करने के लिए है लोग पहले की तरह एक साथ मिलजुल कर रहे। सेना और असम राइफल्स की तारीफ की सीएम ने डीजीएआर महिला एवं पुरुष पोलो चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने विभिन्न टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए सेना एवं असम राइफल्स की सराहना की। उनका कहना है कि ये सभी पोलो को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा