मानसी शर्मा/-. संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो चुकी है। सत्र के पहले वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण 2024-24 वित्त वर्ष की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट पेश करेंगी। समीक्षा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के आकलन के साथ देश के सामने आने वाली चुनौतियों को बयां करेगी। वहीं, एक फरवरी को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व वाली टीम ने समीक्षा रिपोर्ट तैयार की है।
समीक्षा रिपोर्ट में अगले वित्त वर्ष तक के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विकास को कैसे बढ़ावा दिया जाए, इसका खाका तैयार किया गया है। समीक्षा में धीमी वृद्धि दर और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट जैसे विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया है। संसद सत्र में हंगामे की उम्मीद आपको बता दें कि, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। बजट सत्र के पहले दिन यानी शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। संबोधन के बाद सत्र शुरू होगा। संसद सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा। वहीं, दूसरा सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और चार अप्रैल तक चलेगा। इस बार का बजट सत्र में हंगामा होने की उम्मीद है।
इसकी झलक गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में देखने को मिली। जहां विपक्ष ने अपने एजेडों को साफ कर दिया है। वक्फ बिल बोर्ड हो सकता है पेश इसके अलावा, बजट सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है। सरकार की तरफ गठित की गई कमेटी वक्फ बिल पर अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इसी सत्र में वक्फ बिल बोर्ड पेश कर सकती है। आपको बता दें कि पिछले साल संसद के मानसून सत्र में वक्फ बिल बोर्ड पेश किया गया था लेकिन, विपक्षी सांसदों की आपत्ति दर्ज कराने के बाद सरकार ने बिल को जेपीसी के पास भेज दिया था। जेपीसी में सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों को शामिल किया गया था। जेपीसी के चेयरमैन भाजपा सांसद जगदंबिका पाल को बनाया गया था।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी