नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में दैनिक साईं मीडिया समाचार-पत्र के संपादक पीतम सिंह के सहयोग से सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक आंदोलन का 303 वां बेबिनार आरजेएस पीबीएच संस्थापक उदय कुमार मन्ना के संयोजन व संचालन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर आरजेसियंस ने श्रद्धांजलि भी दी।
कार्यक्रम का आगाज आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक आंदोलन अब नये डायमेंशन के साथ ऊंची उड़ान पर है और दुनिया में अब और अधिक तेज गति से फैलने जा रहा है। 15 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित आरजेएस -एनआरआई मीडिया कांफ्रेंस से सकारात्मक दशक का आगाज़ किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवासी भारतीय रमैया मुथयाला(अमेरिका) ने इस बात पर जोर दिया कि प्रवासी भारतीयों के योगदान को केवल इस बात से नहीं मापा जाना चाहिए कि वह देश में कितना पैसा लाते हैं। उन्होंने ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जो एनआरआई को विभिन्न तरीकों से योगदान करने के लिए आकर्षित करना। जैसे कि सकारात्मक भारत-उदय वैश्विक आंदोलन के लिए स्वयं सेवा करना और उनके साथ समय बिताना। उन्होंने कहा कि वो स्वयं आरजेएस – एनआरआई मीडिया कांफ्रेंस में ऑनलाइन भागीदारी करेंगे। वहीं लाफ्टर एंबेसडर कुलदीप राय ने 15 जनवरी को नई दिल्ली के आरजेएस पीबीएच कार्यक्रम में आने के लिए अपने एनआरआई सुपुत्र को निमंत्रण भेजेंगे। आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय मन्ना ने बताया कि 9 जनवरी 2025 को आरजेएस पीबीएच न्यूज़ लेटर का प्रवासी भारतीय अंक अतिथि संपादक राजेंद्र सिंह कुशवाहा प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति में सायं 6 बजे रिलीज कराएंगे।
इस समय सकारात्मक वर्ष का प्रवासी माह चल रहा है और विश्व में लाफ्टर योगा को मशहूर करने वाले लाफ्टर योगा इंटरनेशनल के संस्थापक डा.मदन कटारिया और माधुरी कटारिया 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से आरजेएस के ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर सकारात्मक रहें और लाफ्टर योग करें का संदेश देंगे। डा.कटारिया की उपस्थिति में उनका 69वां जन्मदिन आरजेएस पीबीएच परिवार ऑनलाइन मनाएगा। आरजेएस पीबीएच स्वागत समिति की स्वीटी पॉल ने पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की अपील की। मौ. इशहाक खान ने कहा कि आरजेएस पीबीएच के ग्रंथ 03 पर बनाई अपनी विडियो से उन्होंने अपनी सकारात्मक भावनाओं को उजागर किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए सह-आयोजक साईं मीडिया के संपादक पीतम सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि सकारात्मक दशक में नेशनवाइड टू वर्ल्डवाइड को अमली जामा पहनाया जाएगा। इस कार्य में विद्वतजनों का मार्गदर्शन इसी तरह मिलता रहे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रवासी भारतीय इस आंदोलन से जुड़े हैं, अभी और भी जुड़ने वाले हैं।


More Stories
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च कर दिया बाहुबली रॉकेट, ऐसा करने वाला दुनिया की पहली स्पेस एजेंसी बनी isro
क्रिसमस पर बच्चों को बनाएं प्यारा सा सांता क्लॉस, अपनाएं ये आसान टिप्स