अनीशा चौहान/- हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बिलासपुर में अपने 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया। उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुकेश अग्निहोत्री से इस्तीफा देने की मांग की और उनके भाषण को “कुंठा से ग्रस्त” करार दिया।
जयराम ठाकुर ने कहा, “उपमुख्यमंत्री संतुलन खो चुके हैं, और उनकी बयानों से ऐसा लगता है जैसे वह सत्ता में रहते हुए विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने रात-रात में वीडियो बयान जारी किए, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद उनका संयम और शांति खो गई है।” ठाकुर ने यह भी कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पर “नंबरदार वाली बात ज्यादा फिट बैठती है,” और यह कि “पूरा पिंड मूक जाएगा, लेकिन उनकी बारी नहीं आएगी।”
कांग्रेस सरकार पर कड़ा हमला
बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यक्रम को लेकर जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “प्रदेश सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल का जनाजा बिलासपुर में निकाला, और पूरा प्रदेश इस पर हंसी में झूम रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी और सोर्स कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला, जबकि 25 करोड़ रुपये जश्न मनाने पर खर्च कर दिए गए।
जयराम ठाकुर ने कहा, “कार्यक्रम के दौरान सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी हो रही थी, और भूषण को लेकर नेताओं में होड़ लगी थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को इस मुद्दे पर बोलने नहीं दिया गया।”
जयराम ठाकुर की इस्तीफे की मांग
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें आज ही इस्तीफा दे देना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि 12 दिसंबर को HRTC पेंशनरों को पेंशन मिली है, जबकि मुकेश अग्निहोत्री ने कल भाषण दिया था, जिससे यह बैक डेट माना जा सकता है।
नौकरशाही और पेंशन पर भी सवाल
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार की नीतियों को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन जारी करने में लापरवाही बरती है, जबकि जश्न मनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस विफल सरकार को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।
More Stories
मुनि स्कूल के सहयोग से गीता जयंती और यूनिसेफ डे पर 293वां आरजेएस पीबीएच वेबिनार संपन्न
राहुल गांधी का हाथरस दौरा: कांग्रेस ने सपा की पिच पर सियासी दावेदारी मजबूत की
समाजवादी पार्टी (सपा) ने INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई, ममता बनर्जी को समर्थन
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, सात नक्सली मारे गए
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
सुप्रीम कोर्ट ने ‘प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991’ की वैधता पर सुनवाई टाली, केंद्र को 4 हफ्ते का समय