मानसी शर्मा /- झारखंड में भारतीय जनता पार्टी तबातोड़ रैलियां कर रही हैं। पांच साल के वनवास को खत्म करके भाजपा झारखंड फतह की कोशिश में लगी हुई है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तमाड़ विधानसभा पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव, झारखंड का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। झारखंड में इंडी अलायंस की सरकार ने पूरे प्रदेश को तबाह कर दिया है। साथ ही अमित शाह ने लोगों से वादा किया कि उनकी सरकार आते ही वो घुसपैठियों को चुन-चुन कर देश से बाहर निकालेंगे। बता दें, 13 नवंबर को विधानसभा के पहले चरण का मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
हेमंत सरकार पर बोला हमला
अमिस शाह ने कहा, “झारखंड, देश का सबसे समृद्ध राज्य है, लेकिन दुर्भाग्य देखिए, यहां की जनता सबसे गरीब है। उसे देशभर में मजदूरी करने जाना पड़ता है, क्योंकि यहां की सरकार निकम्मी है।आप प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाइए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में हम झारखंड को सबसे समृद्ध राज्य बनाएंगे। झारखंड के युवाओं को मजदूरी के लिए प्रदेश छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा, हम ऐसे झारखंड की रचना करेंगे।“
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा, “हम पर भरोसा करना, हम जो बोलते हैं, वो करते हैं।मैं आज आपसे वादा करता हूं कि जितने भी घुसपैठिए झारखंड में घुसे हैं, हम उन्हें चुन-चुन कर बाहर करेंगे।कांग्रेस और JMM के लिए आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक हैं, जबकि भाजपा, NDA आदिवासियों का सम्मान करती है।पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को पूरे देश में ‘आदिवासी गौरव दिन’ के रूप में मनाने की शुरुआत की।“
आरक्षण पर कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र में कांग्रेस ने उलेमाओं से वादा किया है कि हमारी सरकार आएगी, तो हम मुसलमानों को आरक्षण देने पर विचार करेंगे। उन्होंने (कांग्रेस) ने हैदराबाद, कर्नाटक के मुसलमानों को आरक्षण दिया है। लेकिन अगर मुसलमानों को आरक्षण दिया गया, तो आदिवासियों, पिछड़ों व दलितों का आरक्षण कटेगा! आप लोग चिंता मत करो, राहुल बाबा को बोलने दो, जब तक भाजपा का एक भी विधायक या सांसद है, हम आदिवासियों, पिछड़ों व दलितों का आरक्षण नहीं जाने देंगे।“ उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने (कांग्रेस) पूरे देश को नक्सलवाद, आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया। पूरा झारखंड नक्सलवाद में डूबा रहा। पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड को नक्सलवाद और नक्सलवादियों से मुक्त करवाया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती