नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/दक्षिण-पश्चिम दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला दक्षिण-पश्चिम में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर जिले में कापसहेड़ा डीसी कार्यालय के सामने ठेके वाली गली, प्लाॅट नंबर-1294 सोनू के मकान को कंटेंमैंट जोन में डाला गया है। जो जिले में पांचवा कंटेंमैंट जोन बनाया गया है। यहा बता दें कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 28 हो गई है और कोरोना धीरे-धीरे जिले में बढ़ रहा है। जिसकारण प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम नजफगढ़ सौम्या शर्मा ने बताया कि जिले में प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सजग है और अधिकारी व कर्मचारी हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होने माना कि जिले में धीरे-धीरे कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है लेकिन साथ ही उन्होने कहा कि अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कापसहेड़ा में पांचवा कंटेंमैंट जोन बनाया गया है। जिसके तहत एक मकान व गली को पूरी तरह से क्वारंटाइन में डाल दिया गया है। एसडीएम कापसहेड़ा इस मामले में पुलिस, निगम व स्वास्थ्य विभाग से पूरी तरह से संपर्क बनाये हुए है। इस क्षेत्र को पूरी तरह से बफर जोन बनाने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है ताकि कोई आ-जा न सके। वहीं इस दौरान लोगों को दवाईयां, मेडिकल सुविधायें, रोजमर्रा की जरूरत की चीजें व खाने के सामान की आपूर्ति करने की डीएम कापसहेड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। लोगों की नियमित जांच व उनके टेस्ट के लिए अलग से चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 28 केस हो गये है। जरूरतमंदों को आज 31480 ई-पास जारी किये गये। लेकिन प्रशासन अपनी तरफ से जागरूकता व जांच अभियानों में कोई कमी नही आने दे रहा है। जिले में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। प्रषासन की टीमें रोजाना 220 से ज्यादा जगहों की जांच कर रही है। जिले में बैनर, पोस्टर व लाउड स्पीकर के तहत जागरूकता संदेश दिये जा रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि वह घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहे और जो उनकी सुरक्षा में जुटे है उन्हे भी सुरक्षित रहने दे। हालांकि पहले एसडीएम आॅफिस नजफगढ़ के दो कर्मचारी और अब डीसी आॅफिस कापसहेड़ा के सामने कोरोना वायरस की पंहुच से जरूर प्रशासन की चिंता बढ़ी है जिसकारण डीएम राहुल देव ने अधिकारियों से क्षेत्र में और अधिक गश्त व चैकसी बरतने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि अधिकारी कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के साथ सख्ती से पेश आये और उनके खिलाफ कार्यवाही करने में कोई कोताही न बरते।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
दिल्ली में 6 लेन फ्लाईओवर का शुभारंभ, आम आदमी पार्टी की सरकार की नई पहल