बहादुरगढ़/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- इस साल के “रनर कुंभ” वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में देश-विदेश से करीब 38,000 धावकों ने भाग लिया, जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप (BRG) के 340 धावकों ने भी हिस्सा लिया। दीपक छिल्लर ने जानकारी दी कि रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस मैराथन का 19वां आयोजन किया गया, जिसमें हाफ मैराथन, ओपन 10K, ग्रेट दिल्ली रन (5 किमी), सीनियर सिटीजन रन (3 किमी) और चैंपियन विद डिसेबिलिटी (3 किमी) स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने 59 मिनट 46 सेकंड में जीत दर्ज की। कीनिया के एलेक्स मटाटा दूसरे और किपकोरिर तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में इथियोपिया की एलेमाडिस इयायु ने एक घंटे 8 मिनट और 17 सेकंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। इथियोपिया की सिंथिया लिमो दूसरे और टिरूये मेसफिन तीसरे स्थान पर रहीं।
भारतीय धावकों में सावन बरवाल ने एक घंटा दो मिनट में पहला स्थान प्राप्त किया, पुनीत यादव दूसरे और किरण तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में लिली दास ने एक घंटा 18 मिनट और 12 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कविता यादव दूसरे और प्रीति लाम्बा तीसरे स्थान पर रहीं।
इस वर्ष बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को रनिंग रूट पर 6 किलोमीटर पर “वाटर पॉइंट” पर दूसरी बार सेवा देने का अवसर मिला, जिसमें BRG ग्रुप के दीपक छिल्लर, अजय कंडोल, अनुराग सचान, सागर औहलान, सुनील कश्यप, निकुंज, मुनि देवी, ईशवंती देवी, ब्रह्मप्रकाश मान, धर्मवीर सेन, शिखा सचान, अक्षत सचान, अनन्त सचान, सुनील कुमार, श्याम, राहुल ने जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने धावकों को पानी पिलाया और उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर BRG ग्रुप को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने विभिन्न श्रेणियों जैसे 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया। फिट इंडिया एंबेसडर कपल रनर डॉ. किरण छिल्लर और दीपक छिल्लर को “ग्रैंडस्टैंड” के लिए आमंत्रित किया गया और उन्होंने स्टार्ट लाइन पर लोगों को मोटिवेट किया।
BRG की महिलाओं ने करवाचौथ के व्रत के बावजूद 5 किमी और 10 किमी की दौड़ पूरी कर नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। BRG ग्रुप के हाफ मैराथन (21 किमी) में धावक प्रवीन सांगवान, बादल तेवतिया, नवनीत सिंह, सुरेंद्र दलाल, कृष्ण, शक्ति राणा, नीरज छिल्लर, अरुण विजयरण, प्रवेश तोमर, सुमित राणा, सन्नी राणा, राजेश प्रसाद, रविता विजयरण, सौरभ शोकीन, विकास हूड़ा, सिकंदर लांबा, गुलाब सिंह, रणबीर सांगवान, कौशल शर्मा, नवीन राणा, नरेंद्र जांगड़ा, राकेश डबास, जगबंधु, आशीष, विधा सागर, शमशेर सिंह, गीता, अजय, अभय टेटे, राजेश रघुवंशी, मुकेश कुमार, नील, अजय, सलभ, लक्ष्मण, पुष्कर, और अन्य धावकों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
साथ ही, रविवार को कश्मीर में आयोजित एक अन्य दौड़ प्रतियोगिता में सोनू कुशवाह ने 21 किलोमीटर 1:09 घंटे में और पंकज ने 1:11 घंटे में दौड़ पूरी कर बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप और शहर का नाम रोशन किया।
इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए एंबेसडर वैलेरी ऑलमैन (पेरिस ओलंपिक 2024 डिस्कस थ्रो स्वर्ण पदक विजेता) और मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा, “दिल्ली हाफ मैराथन के लिए लोगों का उत्साह देखकर मुझे खुशी हुई है। 3000 धावकों की भागीदारी ने दिखाया कि देश ने फिट इंडिया मूवमेंट को कितनी उत्साह के साथ अपनाया है और यह एक जन आंदोलन बन गया है।”
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नोएडा में किसानों का मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन तेज, राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना
आरजेएस ग्रंथ 03 हरियाणा के मुख्यमंत्री को भेंट और ऑनलाइन वेबिनार में प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा
तिलक नगर: सनसनीखेज हत्या के आरोपी को एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
इजराइल में मस्जिदों से स्पीकर हटाए जाएंगे, अजान पर रोक, पुलिस को जब्ती का आदेश
बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती