नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/विश्व/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- चीन के वुहान से निकला चाइना का कोरोना वायरस पूरे विश्व में कोहराम मचा रहा है। हालांकि सभी देश अपने नागरिकों को इसके कहर से बचाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। चाइनीज वायरस ने अमेरिका में ऐसा कहर मचाया है जिसकी अमेरिका क्या किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी। अमेरीका में करीब डेढ़ लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 38 हजार लोगों की मौ’त हो चुकी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,891 लोगों की मौत हुई है। इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का गुस्सा सातवें आसमान पर है और इसी वजह से उन्होंने चीन को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो कोरोना वायरस के संक्रमण जान-बूझकर फैलाने का जिम्मेदार पाया जाता है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे। दरसल चीन ने शुरू से ही इस वायरस के प्रति ऐसा संदिग्ध रवैया अपनाया है जिससे वो शक के दायरे में है। पहले तो उसने इस वायरस के बारे में सबसे छुपाया है। संक्रमितों और मौत के आंकड़ों को भी छुपा के रखा। इसमें उसे डब्लयूएचओ का भी पूर्ण सहयोग मिला। पहले उसने ये कहा कि ये वायरस इंसानों से इंसानों में नहीं फैलता. लेकिन जब हालात बिगड़ने लगे तो कहा ये वायरस इंसानों से इंसानों में फैलता है. उसके बाद चीन ने मौत के गलत आंकड़े जारी किये. फिर ताजा आंकड़े में वुहान में हुई मौत के आंकड़े अचानक से 50 फीसदी बढ़ गए। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘यदि वे जान बूझकर जिम्मेदार हैं तो, इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहें, आपको पता है, आप जिंदगियों की बात कर रहे हैं, जैसा कि 1917 से कोई नहीं देखा है.’ उन्होंने कहा, ‘आपको पता है, सवाल पूछा गया था कि क्या आप चीन पर गुस्सा होंगे३देखिए३इसका जवाब एक बड़ा सा हां हो सकता है, लेकिन ये निर्भर करता है कि एक गलती की वजह से चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाए और कुछ जानबूझकर किया जाए तो इसमें अंतर है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
आंबेडकर के नाम पर सियासी विवाद: भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी