मानसी शर्मा /- हरियाणा में एंटी इनक्मबेंसी के बावजूद भाजपा तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए अग्रसर हो गई है। वहीं कांग्रेस का वनवास जारी है। इसी बीच हरियाणा चुवाके नतीजों ने विरोधियों में हलचल मचा दिया है। क्या अरविंद केजरीवाल , क्या प्रियंका चतुर्वेदी सब कांग्रेस कोस रहे हैं। एक तरफ सभी नेता भाजाप को बधाई दे रहें है तो वहीं कांग्रेस से सावल पूछ रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल हुए सतर्क
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल ने बयान जारी किया है। उन्होंने अपने नेताओं को नसीहत दे दिया है। उन्होंने अपने नेताओं से अतिआत्मविश्वास से बचने के लिए कहा है। साथ ही जनता की सेवा में जुटने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव तक एकजुट रहें और आपस में ना लड़े। केजरीवाल ने कहा कि अब चुनाव आने वाले हैं। पहली चीज तो किसी को हल्के में नहीं लेना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव से सबसे बड़ी सबक यह है कि ओवर कॉन्फिडेंस मत करना कभी। हर चुनाव कठीन होता है। हर चुनाव में हर सीट जीतना कठिन होती है। मेहनत करनी है।
हर चुनाव कठिन हैः केजरीवाल
केजरीवाल ने साफ-सफाई पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि सबलोग मेहनत करना। चुनाव में सबसे अहम योगदान आपका है। क्योंकि अब हम एमसीडी में हैं। जनता उम्मीद करती है बेसिक चीज है तो साफ-सफाई है। बाकी चीज तो माफ कर देगी। अपने – अपने एरिया में कोशिश करो कि डेली कूड़ा लग जाए। इतना काम कर देंगे तो मुझे उम्मीद कि हमलोग जीत जाएंगे। इतना कर देना मेरे कहने से। उन्होंने कहा कि किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेना है। हर सीट कठिन है। मेहनत करनी है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी