
हरियाणा/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा के सिरसा से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता डॉ. अशोक तंवर ने आज सिरसा के बूथ नंबर 28 पर मतदान किया। इस मौके पर सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया भी उनके साथ मौजूद रहे। वोट डालते समय डॉ. अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखे शब्दों में हमला करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों के शासन में बीजेपी ने लोगों की भावनाओं का सम्मान नहीं किया और कोई विकास नहीं किया।
डॉ. तंवर ने दावा किया कि इस बार “हाथ बदलेगा हालात” का नारा सही साबित होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार लोगों के मुद्दों का समाधान करने में असफल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार लोगों की भावनाओं के अनुसार काम नहीं कर सकी, और इस बार प्रदेश में बदलाव निश्चित है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जो माहौल दिखाई दे रहा है, उससे लगता है कि कांग्रेस का नारा “75 पार” इस बार सच साबित होगा। डॉ. तंवर ने कांग्रेस में अपनी घर वापसी के संदर्भ में कहा कि वह हमेशा अपने लोगों के बीच संघर्ष करते रहे हैं और अपनी प्राथमिकताओं को बनाए रखा है।
सीएम पद को लेकर डॉ. अशोक तंवर का बयान
डॉ. तंवर ने सीएम पद को लेकर बात करते हुए कहा कि बाहर से सब कुछ अच्छा नजर आता है, लेकिन अंदर जाकर सिस्टम का असली पता चलता है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर जाकर भी उन्हें सिस्टम समझने का मौका मिला, जो प्रदेश और देश के लिए बेहतरीन साबित होगा।
जब उनसे दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसमें दो राय नहीं कि दलित आज के समय में केंद्र में हैं और कई लोगों के मन में यह है कि उन्हें प्रदेश में भी मौका मिले। उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्णय आलाकमान और विधायकों के हाथ में होता है और कांग्रेस पार्टी सही समय पर सही फैसले लेती है।
इस प्रकार, डॉ. अशोक तंवर ने स्पष्ट किया कि वे कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए, प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करने की इच्छा रखते हैं।
More Stories
युवा जुझारू नेता मनोज ध्यानी बने ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष
विश्व के प्रसिद्ध राष्ट्र नायकों का अभिनंदन, आरजेएस पीबीएच का सकारात्मक आंदोलन
खुशखबरीः प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन को लेकर अब नही काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर
बिहार की जनता की आवाज बनेगी ’हिन्दू सेना’ पार्टी- शिवदीप लांडे
प्राइवेट स्कूलों का होगा ऑडिट, दोषियों पर होगी एफआईआर – शिक्षामंत्री
इसबार पिछले 100 साल का रिकार्ड तोड़ेगी गर्मी…!