
मानसी शर्मा /- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को अदलात ने बुधवार को 28 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हालांकि, कथित आबकारी घोटले में आरोपी आप विधायक दुर्गेश पाठक को कोर्ट ने जमानत दे दी है। उन्हें एक लाख के मुचकले पर जमानत दी गई है।
गौरतलब है कि कथित आबकारी घोटले में सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं। उन्हें इसी मामले में EDकी हिरासत से जमानत मिल गई थी। लेकिन CBIने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद वो जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। बता दें, कथित आबकारी घोटले में मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य लोगों को जमानत मिल चुकी है।
आप विधायक का भाजपा पर आरोप
बुधवार को जमानत मिलने के बाद आप विधायक दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वह कई साल से यह ड्रामा देख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठे मामलों के जरिए आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। लेकिन, अब सच सामने आ रहा है। सभी को जमानत मिल रही है और सभी जेल से बाहर आ रहे हैं।
21 मार्च से जेल में बंद हैं सीएम केजरीवाल
कथित आबकारी घोटले में EDने 21 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया था। लोकसभा के दौरान उन्हें कुछ समय के लिए अंतरिम जमानत भी मिली थी। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी। हालांकि, सीएम केजरीवाल को इसी मामले में EDने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद वो फिर जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जहां उनके जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। गौरतलब है कि जांच एजेंसियों ने सीएम केजरीवाल को पूरे मामले का किंगपिंग बताया है।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री