बिलासपुर/छत्तीसगढ़/- संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ( उपासना एजुकेशन ट्रस्ट) जरहाभाठा में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने गुरुजनों का सम्मान किया तथा शिक्षकगण ने भी आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन जीने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने विचार प्रकट किये गए जिसमें बताया गया की डॉ. राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। उनका मानना था कि शिक्षकों को समाज में एक विशेष स्थान मिलना चाहिए और शिक्षक दिवस इसी विचार को जीवित रखता है। विद्यार्थियों द्वारा भाषण,नृत्य बहुत से छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उसलापुर स्कूल की प्रिंसिपल शकुंतला ठाकुर ने बच्चों को स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया। शकुंतला ठाकुर ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। आदमी ज़िंदगी भर सीखता रहता है। लिंगियाडीह स्कूल की व्याख्याता रश्मि गुप्ता ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी में कविताओं के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में अनंत करुणा स्कूल की प्रिंसिपल सुलक्षणा शेफर्ड ने मेडिकल के विद्यार्थियों को जीवन में अच्छा करने को प्रोत्साहित किया।
बता दें कि विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी विगत 9 सालों से कार्य कर रही एक गैर सरकारी संस्था है जो स्वरोजगार हेतु मेडिकल प्रशिक्षण, स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाओं को प्रशिक्षण देने, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति जैसे कार्यों में अनवरत कार्य कर रही है। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। संस्था सचिव संध्या चंद्रसेन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विनय साहू ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल, महिमा, संजना,सुनाक्षी,संतोषी,संजना यादव,पायल एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी