
नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- कानपुर में बीती रात साबरमती एक्सप्रेस का एक हादसा हो गया, जिसमें ट्रेन पटरी से उतर गई, लेकिन किसी को हानि नहीं पहुंची। रेल मंत्री ने कहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे एक साजिश की आशंका है। उनके अनुसार, ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराने के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। इस घटना की जांच के लिए आईबी और यूपी पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
रेल मंत्री का बयान: ट्रैक पर रखी वस्तु से टकरा गई ट्रेन
रेल मंत्री ने एक पोस्ट में कहा, “आज सुबह 2:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन ट्रैक पर रखी वस्तु से टकरा गया, जिसके कारण ट्रेन कानपुर के पास पटरी से उतर गई। साक्ष्य सुरक्षित किए गए हैं और आईबी व यूपी पुलिस जांच कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है। यात्रियों के आगे के सफर की व्यवस्था की गई है।”
पिछले तीन सालों में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं
भारत में हाल के वर्षों में रेल दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। RTI के अनुसार, 7 जुलाई 2021 से 17 जून 2024 तक देश में 131 ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें से 92 डिरेलमेंट की घटनाएं हैं। इनमें 64 पैसेंजर ट्रेन और 28 मालगाड़ी शामिल हैं। हर महीने औसतन 2 पैसेंजर ट्रेन और 1 मालगाड़ी डिरेल होती है।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री