चंडीगढ़/नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- चंडीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक पूर्व AIG ससुर ने अपने ही दामाद को गोलियों से भून डाला। दामाद हरप्रीत सिंह IRS अधिकारी थे। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया। ससुर ने अपने दामाद पर एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं, जिसमें से दो गोलियां दामाद को लगीं। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरप्रीत सिंह चंडीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अंदर पहुंचे थे। हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में IRS पद पर तैनात थे। उनका पत्नी से तलाक का केस चल रहा था और सुनवाई के दौरान उनके ससुर, निलंबित AIG ह्यूमन राइट्स मालविंदर सिंह सिद्धू भी कोर्ट में मौजूद थे।
फायरिंग से कोर्ट में हड़कंप मच गया। दामाद हरप्रीत ने अपने ससुर से वॉशरूम जाने की बात कही। ससुर ने कहा, “चलो, मैं तुम्हें रास्ता दिखाता हूं।” इसके बाद दोनों वॉशरूम की ओर चले और वहां आरोपी ससुर मालविंदर ने बंदूक निकालकर हरप्रीत पर पांच गोलियां चला दीं। इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं, जबकि दो गोलियां लापरवाही में चलीं और एक गोली पीछे के दरवाजे पर लगी। गोली की आवाज सुनकर पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद वकील दौड़कर आए और आरोपी ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया।
घायल हरप्रीत को तुरंत वकीलों ने उठाकर बाहर लाया और एंबुलेंस बुलाई। हरप्रीत को सेक्टर 16 अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने हरप्रीत को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी ससुर को हिरासत में लिया और घटनास्थल से उपलब्ध साक्ष्य जुटाए। हादसे के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद जज भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला