उत्तर प्रदेश/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- अयोध्या में राम मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अब परिसर में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। राम मंदिर ट्रस्ट पूर्वी और प्रशासन ने शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया। इस फैसले को राम मंदिर के खंभे में टूटी हुई मूर्ति की फोटो वायरल होने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, ट्रस्ट का कहना है कि सुरक्षा कारणों से परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध है।
सख्ती से कराया जाएगा पालन
राम मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासन की बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासन के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, मंडलायुक्त गौरव दयाल, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी सुरक्षा पंकज पांडे शामिल हुए। मंदिर में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध के फैसले पर राम मंदिर ट्रस्ट डॉ। अनिल मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से सुरक्षा को खतरा है। वहीं आम भक्तों को भी ये अजीब लगा। उन्होंने कहा कि लोग दर्शन के लिए कतार में खड़े होकर फोटो-सेल्फी लेने लगते हैं, जो सही नहीं लगता। इस फैसले के बाद श्रद्धालुओं को आसान और विशेष दर्शन कराने की व्यवस्था लागू रहेगी, लेकिन मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा। एसपी सुरक्षा पांडे ने कहा कि इस व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाएगा और चेकिंग प्वाइंट पर हर श्रद्धालु की जांच की जाएगी।
VIP-VVIP पर भी लागू होगा नियम
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालु अपने मोबाइल फोन बिना किसी रोक-टोक के ले जा रहे हैं। लेकिन बाद में इसमें कुछ सख्ती की गई। जिसके बाद आम श्रद्धालुओं को परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से सुगम और विशेष दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई। इस प्रणाली के तहत, जिन लोगों के पास विशेष पास था, उन्हें परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति थी। इसके अलावा वीआईपी और वीवीआईपी को परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर छूट थी।जिसके बाद सवाल उठने लगा कि आखिर ट्रस्ट और प्रशासन आम और खास श्रद्धालुओं के बीच भेदभाव क्यों कर रहा है। हालांकि, अब कैंपस में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी