नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- लंबे इंतजार के बाद भारतीय सेना को रूसी AK-203 असॉल्ट राइफलें मिलनी शुरू हो गई हैं। भारतीय सेना ने भी पहली बार आधिकारिक तौर पर इसकी तस्वीर साझा की है। उत्तर प्रदेश के कोरवा स्थित फैक्ट्री में असेंबल की गई 27 हजार रूसी AK-203 असॉल्ट राइफलों की पहली खेप भारतीय सेना को सौंप दी गई है। रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की ओर से भुगतान संबंधी समस्याओं के कारण इन राइफलों की डिलीवरी में देरी हुई। वहीं, AK-203 राइफलें INSAS और AK-47 से भी ज्यादा खतरनाक हैं।
बता दें कि, यह भारतीय सेना में INSAS (इंडियन नेशनल स्मॉल आर्म्स सिस्टम) राइफल्स की जगह लेगी। कुछ महीने पहले सेना ने अलग-अलग रेजिमेंट ट्रेनिंग सेंटरों पर जवानों को इन्हें चलाने की ट्रेनिंग भी दी थी।
ईस्टर्न कमांड ने पहली बार जारी की फोटो!
भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने 20 मई को अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। इनमें से एक तस्वीर में एक सैनिक ने हाथ में AK-203 असॉल्ट राइफल पकड़ रखी है और जिसमें वह पूर्वी सेना के कमांडर को फीचर्स के बारे में बता रहा है। इस राइफल का। यह संभवत: पहली बार है जब भारतीय सेना ने जमीन पर AK-203 असॉल्ट राइफल की तस्वीर साझा की है।
पूर्वी कमान ने फोटो कैप्शन में आगे लिखा, उन्होंने ऑपरेशन दक्षता में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए संरचनाओं के प्रयासों की सराहना की और उनकी दृढ़ता, उच्च मनोबल और समर्पण के लिए सभी रैंकों की सराहना की।
AK-203 असॉल्ट राइफल की खूबियां
AK सीरीज की सबसे हल्की राइफल है।
AK-203 हर मौसम में काम करती है।
AK-203 एक मिनट में 700 गोली दागती है।
AK-203 की रेंज 800 मीटर तक है।
AK-203 की एक मैगजीन में 30 गोली आती है।
AK-203 का वजन 3.8किलोग्राम है।
AK-203 की लंबाई 705 मिलीमीटर है।
More Stories
अडानी ने 2000 करोड़ का किया घोटाला…जल्द हो गिरफ्तारी, राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप
50 लाख के फेरा में फंसा राजस्थान का मशहूर बीकानेर हाउस, अदालत ने दिए कुर्की के आदेश
AR RAHMAN के पास बेशुमार दौलत, तो अब तलाक के बाद सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता?
“किसके चेहरे पर AAP लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव”, सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया सामने
“मैंने अपनी को-स्टार को डेट किया है…” विजय देवरकोंडा ने रश्मिका संग अफेयर की अफवाह से उठाया पर्दा
कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी को लिखा पत्र, कर दी बड़ी मांग