
रियाद/शिव कुमार यादव/- सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर क्या रियाद में जानलेवा हमला हुआ है? यह सवाल सोशल मीडिया में तेजी से पूछा जा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह दावा फर्जी है। सऊदी प्रिंस एमबीएस पर कोई हमला नहीं हुआ है। लेकिन पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी को एक्स पर लिखे अपने संदेश से अब उन्हे ट्रोल किया जा रहा हैं।

सऊदी क्राउन प्रिंस पर हमले की उड़ी अफवाह
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर सनसनीखेज दावा किया जा रहा है कि सऊदी प्रिंस के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया है। यही नहीं इसके कथित वीडियो को भी कई यूजर ने शेयर कर दिया। आलम यह रहा है कि पाकिस्तान के बड़बोले नेता फवाद चौधरी ने इसे सच मान लिया और उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके सऊदी प्रिंस के सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना तक कर डाली। वहीं मीडिया में आई खबरों और विशेषज्ञों के मुताबिक सऊदी प्रिंस की हत्या की कोशिश का दावा पूरी तरह से फर्जी है। इस खुलासे के बाद फवाद चौधरी अब जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, एक्स पर कई यूजर्स ने एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया कि सऊदी अरब के प्रिंस पर जानलेवा बम हमला हुआ है। इसमें एमबीएस तो बच गए लेकिन दावा किया गया कि प्रिंस सलमान के कई गार्ड भी मारे गए हैं। एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें कोई गाड़ी जलती हुई दिख रही है। दावा किया गया कि यह सऊदी प्रिंस पर हुए हमले के बाद का वीडियो है। इस एक्स पोस्ट के बाद पूरे सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया और लोग ट्वीट करके यह जानने की कोशिश करने लगे कि क्या यह सच है या नहीं।
सऊदी प्रिंस पर हमले का दावा फर्जी
पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले फवाद चौधरी ने तो इसे सच मान लिया। फवाद ने एक्स पर लिखा, ’क्राउन प्रिंस एमबीएस आधुनिक इस्लामिक नेतृत्व के प्रतीक हैं। उनके अच्छे होने और सुरक्षा के लिए पाकिस्तान से प्रार्थना।’ इस सनसनीखेज दावे के बाद कई विशेषज्ञों ने सऊदी प्रिंस पर जानलेवा हमले को पूरी तरह से खारिज कर दिया। यही नहीं सऊदी अरब की मीडिया ने भी सऊदी प्रिंस पर किसी हमले की कोई रिपोर्ट नहीं दी। मडिलि ईस्ट पर बारीकी से नजर रखने वाले एक्स यूजर और विशेषज्ञ एफजे ने कहा कि लोग अभी भी इस फेक न्यूज को शेयर कर रहे हैं कि रियाद में बीती रात सऊदी प्रिंस पर हमला हुआ है।
एफजे ने कहा कि दोस्तो यह न केवल फेक न्यूज है, बल्कि संगठित रूप से भ्रामक सूचना ऑपरेशन है जिसे बीती रात तब फैलाया गया जब इजरायली सेना ने राफा में हमला शुरू किया। उन्होंने लोगों से कहा कि इस फर्जी सूचना को फैलाना बंद करें। बीबीसी के पत्रकार शयान सरदारजिदेह ने भी इस दावे को पूरी तरह से आधारहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस दावे के बारे में कोई भी सूचना नहीं है। इसलिए इस फर्जी सूचना को फैलाना बंद करें। इस खुलासे के बाद पाकिस्तानी फवाद चौधरी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री