नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- द्वारका जिला के बिंदापुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के अपराध में 26 अप्रैल को उत्तम नगर, दिल्ली के पास ओल्ड पंखा रोड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया तेज धारी वाला एक चाकू , एक बैटरी ई- रिक्शा और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया आरोपी विनय पहले भी बिंदापुर थाने में चाकूबाजी के 1 मामले में शामिल रहा है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में द्वारका दिल्ली से एक और मामला सामने आया है। इस मामले के संबंध में द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने सूचना देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को बिंदापुर थाने में एक कॉलर द्वारा अज्ञात घायल व्यक्ति, जो एमसीडी छठ पूजा पार्क, गली नंबर 5, राजपुरी स्ट्रीट, दिल्ली में पड़ा हुआ है, की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, जब तक डीडीयू अस्पताल में घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया जा चुका था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते पीड़ित व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान करने और आरोपियों को पकड़ने में जुट गई। डीसीपी के आदेश अनुसार इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसएचओ राजेश मलिक, हेड कांस्टेबल योगराज, हेड कांस्टेबल राजू, हेड कांस्टेबल मोहित, सीटी राजेश, सीटी मनीष, सीटी मनोज और सीटी राहुल की एक समर्पित टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा मृत व्यक्ति की पहचान करने के लिए उसके पोस्टर क्षेत्र में जगह-जगह लगवा दिए जिससे व्यक्ति की पहचान मनोज के रूप में हुई और वह उत्तम नगर, होली चौक, बिंदापुर का निवासी है। टीम ने घटनास्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र का भी सीसीटीवी फुटेज छान मारा जिससे दो संदिग्धों की पहचान हुई, जो रात के समय छठ पार्क में नियमित आते थे। अंततः टीम के एक सदस्य को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली। टीम ने गुप्त मुखबिरों की सहायता से दोनों आरोपियों को उत्तम नगर, ओल्ड पंखा रोड दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपनी पहचान विनय और सहयोगी पीयूष बताई। दोनों राजा पुरी, दिल्ली के निवासी हैं। वारदात का खुलासा करते हुए दोनों ने बताया कि उन्होंने शराब के नशे में अपनी ई-रिक्शा से मनोज को टक्कर मार दी थी। जिससे मनोज और उनके बीच बहस हो गई थी। ऐसे में चालकों ने मनोज की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले को बिंदापुर थाने में दर्ज किया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
More Stories
12 जनवरी से शुरू होगा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रयागराज महाकुम्भ के लिये किया प्रस्थान
बागेश्वर की भावना कोरंगा का वॉलीबॉल नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र में अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड की कर सकती है घोषणा…!
द्वारका जेलबेल सेल के ने पकड़ा एक दुर्दांत अपराधी
दिल्ली में माकपा ने दिया ’भाजपा हराओ, दिल्ली बचाओ’ का नारा