नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को एक संयुक्त अभियान में, गुजरात तट से मुठभेड़ के बाद 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 602 करोड़ रुपये मूल्य की 86 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की हैं। गौरतलब है कि ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तारी से बचने की कोशिश में पाकिस्तानी नागरिकों ने एटीएस अधिकारियों पर अपनी नाव चढ़ाने की कोशिश की और गोली चलाई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी कर उन्हे पकड़ लिया।
बता दें कि, एजेंसियां पिछले दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास, भारतीय जल सीमा के भीतर तलाशी अभियान चला रही थीं। यह मामला एनसीबी द्वारा गुजरात और राजस्थान में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन, जिसे ’म्याऊं म्याऊं’ के नाम से जाना जाता है, का निर्माण करने वाली तीन प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ करने और मामले के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार करने के ठीक एक दिन बाद आया है। एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने लगभग 300 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को गुजरात और राजस्थान में मेफेड्रोन दवा का उत्पादन करने वाली प्रयोगशालाओं के बारे में एक गोपनीय स्रोत से जानकारी मिलने के बाद प्रयोगशालाओं का भंडाफोड़ किया गया।
More Stories
ठंड आते ही होने लगती है डैंड्रफ की समस्या? 2 रुपए के कपूर से ऐसे पाए निजात
फोन करके दोस्तों ने बुलाया गांव, पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप
शाम होते ही होने लगता है स्ट्रेस? जानें क्या है सनसेट एंजायटी और इससे बचने के तरीके
पिछले 6 साल से किस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं थी लोकगायिका शारदा सिन्हा? जानें इसके लक्षण
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन पार्टी ने किया कमाल
16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह