वॉशिंगटन डीसी/शिव कुमार यादव/- अमेरिका में रह रहे मुस्लिम व्हाइट हाउस में होने वाली इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे। फलस्तीन में इजरायली हमले को अमेरिकी समर्थन दिए जाने के विरोध में यह फैसला लिया गया है। व्हाइट हाउस में आमंत्रित किए जाने वाले अधिकांश मुस्लिम राष्ट्रपति जो बाइडन के इजरायल को समर्थन दिए जाने से नाराज हैं। एनबीसी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि व्हाइट हाउस की ओर से इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किए जाने पर कुछ लोगों ने सीधे तौर पर इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा है कि फलस्तीन में लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं, ऐसे हालात में राष्ट्रपति के साथ इफ्तार पार्टी करने में उन्हें असहजता महसूस हो रही है। मुस्लिम एडवोकेसी समूह की ओर से कहा गया है कि इस माहौल में इस तरह के आयोजन को स्थगित कर दिया जाना चाहिए। समूह की ओर से कहा गया है कि गाजा में पैदा हुए मानवीय संकट को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए।
मुस्लिम एडवोकेसी समूह का कहना है कि अमेरिका में रह रहे समुदाय के लोग काफी निराश और गुस्से में हैं। उनका मानना है कि अमेरिका गाजा में निर्दोष लोगों की हत्या रोकने के लिए प्रयास नहीं कर रहा। मिशिगन सहित कई क्षेत्रों में मुस्लिमों का कहना है कि वह चुनाव में बाइडन को वोट नहीं करेंगे। समूह की ओर से कहा गया है कि गाजा में पैदा हुए मानवीय संकट को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी