मानसी शर्मा / – नोएडा में सांप के जहर की तस्करी के मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहरीले सांपों के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले में कई और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
नोएडा पुलिस पूछताछ के लिए कई बड़े नामों को भी नोटिस भेज सकती है। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सांप के जहर तस्करी मामले में ईश्वर-विनय गिरफ्तार
यह मामला रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी से जुड़ा है। दिल्ली एनसीआर, हरियाणा के कई फार्म हाउसों में रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को कोबरा कांड मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था।कुछ समय पहले नोएडा पुलिस ने सांप के जहर के साथ पांच और लोगों को गिरफ्तार किया था। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश पर पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप है।
एल्विश यादव को हाल ही में किया गया था गिरफ्तार
8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था। इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का नाम भी शामिल था। पुलिस ने राहुल नाम के शख्स के पास से 20 मिलीलीटर जहर बरामद किया था।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित