नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- नजफगढ़ की लोकेश पार्क एक्सटेंशन के रहने वाले सिद्धांत कुमार ने छतीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 300 व 1000 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। उसके इस प्रदर्शन पर बिहार स्केटिंग एसोसिएषन ने सिद्धांत का अंडर-8 नेशनल टीम में चयन कर लिया है।
छतीसगढ़ में ईस्ट व फार ईस्ट जोन के सीबीएसई के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सिद्धांत के इस चयन पर नजफगढ़ में लोगों ने खुशी का इजहार किया है। इसकी जानकारी देते हुए कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायगढ़ के कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में छतीसगढ़, झारखंड, बिहार व उड़ीसा के स्कूली बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 300 मीटर से लेकर 1000 मीटर तक अंडर-8 के तहत स्केटिंग कराई गई थी जिसमें सिद्धांत 300 मीटर, व 1000 मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। उसके इस प्रदर्शन को देखते हुए उसका नेशनल स्केटिंग की अंडर-8 वर्ग में चयन कर लिया गया है।
More Stories
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत, आईसीसी ले सकती है एक्शन
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
जैसलमेर, कलकत्ता, जयपुर और नोएडा में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने लहराया परचम
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
बेगूसराय में डॉक्टर और कंपाउंडर की संदिग्ध मौत, शराब पीने से होने की आशंका
मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में बी आर जी ग्रुप ने कुल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते