मानसी शर्मा / – चमकदार त्वचा के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे को चमकाने के लिए हम कई तरङ घरेलू नुस्खों का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल हमारे चेहरे को खराब भी कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन नुस्खों को भूलकर भी चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
बेसन का इस्तेमाल
धूप से जब चेहरे पर टैनिंग हो जाती है तो उसे हटाने के लिए लोग अक्सर बेसन का सहारा लेते हैं। और उससे स्क्रबिंग शुरू कर देते लेकिन ऐसा करना चेहरे के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए इससे बचना चाहिए। आप बेसन की जगह टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट होता है।इसके इस्तेमाल से चेहरे में जलन कम होती है।
नींबू और संतरे का इस्तेमाल
ग्लोइंग स्किन के लिए कई लोग नींबू या संतरे का भी इस्तेमाल करते हैं। इनका इस्तेमाल भी त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दोनों ही त्वचा पर काफी ज्यादा जलन पैदा कर सकती हैं। नींबू लाइट सेंसिटिविटी को बढ़ाने का काम करता है और जब यह सूरज की रोशनी में आएगा तो त्वचा को काला भी बना सकता है। इस लिए इनके जगह आपको नियासिनमाइड या विटामिन सी सीरम काइस्तेमाल करना चाहिए।
वॉलनट स्क्रब का इस्तेमाल
स्किन एक्सफोलिएशन के लिए हम अक्सर वॉलनट स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। ये भी चेहरे के लिए काफी नुकसानदायक होता है। वॉलनट स्क्रब चेहरे के मॉडरेशन को बिगाड़ सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, वॉलनट स्क्रब के जगह दही का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।


More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा