मानसी शर्मा / – फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप को 9 महीन के बाद जेल से जमानत मिल गई है। बता दें कि तमिलनाडु फेक वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को जेल भेजा गया था लेकिन अब 9 महीने बाद सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है। मनीष कश्यप आज किसी भी समय जेल से बाहर आ सकते हैं।
9 महीने बाद जेल बाहर आएंगे मनीष कश्यप
दरअसल मनीष कश्यप ने इसी साल मार्च में यूट्यूब पर एक तमिनाडू की वीडियो अपलोड की थी। जेसको लेकर कहा जा रहा था कि वह वीडियो फेक है। फर्जी वीडियो में ऐसा दावा किया गया गया था कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर हमला किया जा रहा है और वे वहां सुरक्षित नहीं है। फिलहाल पटना के बेउर जेल में बंद मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी को अदालत से सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है।
बता दें कि मनीष कश्यप आज जेल से बाहर आएंगे। मनीष 9महीने बाद जेल से रिहा होंगे। उनके रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मनीष कश्यप के भाई ने बताया कि कश्यप को तमिलनाडु में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल गी थी। अब पटना हाई तथा सिविल कोर्ट से भी सभी मामलों में जमानत मिल गई है।
जेल के बाहर जुटी भीड़
बेउर जेल के बाहर मनीष कश्यप के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। मनीष के भाई का कहना है कि उनको बेतिया कोर्ट से जमानत भी मिल गई है। बेउर जेल प्रशासन, चेन्नई और मदुरै कोर्ट से आदेश लेने के बाद ही मनीष को रिहा कर रहा है। बता दें कि रिहाई को लेकर बेउर जेल प्रशासन ने मदुरै और चेन्नई कोर्ट तथा जेल को लेटर लिखा था। बता दें कि कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद मनीष कश्यप की बेउर जेल से रिहाई हो रही है।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी