
मानसी शर्मा /- राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था, तभी फ़तेहपुर शेखावाटी से हिंसा की ख़बरें सामने आईं। यहां दो गुटों के बीच जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया। वोटिंग के दिन दो गुटों के बीच तनाव के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पथराव हुआ।
भारी पथराव
यहां एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने किसी तरह भीड़ पर काबू पाया और पथराव करने वाले लोग भागते नजर आए। मामला शांत होने के बाद दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है। तनाव थोड़ी देर तक ही रहा लेकिन इस दौरान सड़क पर जमकर पथराव हुआ। लोग अपने घरों की छत से पथराव करते दिखे। फिलहाल मौके पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। और स्थिति पर काबू पा लिया गया है।
199 सीटों पर वोटिंग हो रही है
आपको बता दें कि आज ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरुमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण वोटिंग नहीं हो रही है। राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उन्होंने कहा, ”शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।”
More Stories
महाभियोग की आंच में जस्टिस वर्मा, लोकसभा स्पीकर ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
सिंधु जल संधि पर मिथुन चक्रवर्ती का पाकिस्तान को करारा जवाब
मरणोपरांत सतपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलना किसानों का अपमान : सोलंकी
चंडीगढ़ में धूमधाम से मनाई गई राज्य स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जयंती
एक अनोखी पुस्तक “माइंड्स दैट शेप्ड द वर्ल्ड” प्रकाशित
मतदाता सूची में अनियमितताओं पर बयान के बाद कर्नाटक के सहकारिता मंत्री के.एन. राजन्ना का इस्तीफा