दोहा/शिव कुमार यादव/- कतर से भारत के लिए एक राहत की खबर सामने आयी है। दरअसल भारतीय नौसेना के उन आठ पूर्व नेवी अफसरों की याचिका को कतर की कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है जिन्हे कतर में मौत की सजा सुनाई गई थी। कतर की कोर्ट जल्द ही उनकी अपील पर सुनवाई कर सकती है।
भारत सरकार ने की थी अपील
आठ पूर्व नेवी अफसरों की मौत की सजा के खिलाफ भारत सरकार ने यह याचिका दायर की है। कतर की अदालत ने 23 नवंबर 2023 को इसे स्वीकार कर लिया और अब अपील का अध्ययन कर जल्द इस पर सुनवाई शुरू करेगी। बता दें कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसर कतर में देहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज नामक कंपनी के लिए काम कर रहे थे। अगस्त 2022 में इन सभी को गिरफ्तार किया गया। कतर की सरकार ने नौसेना के पूर्व अफसरों पर लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं दी है। बीती 26 अक्तूबर 2023 को कतर की अदालत ने इन पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुना दी।
कतर सरकार ने अभी तक आठ भारतीयों पर लगे आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि ऐसी आशंका है कि सुरक्षा संबंधी अपराध के आरोप में यह गिरफ्तारियां हुई हैं। कतर के मीडिया का दावा है कि भारतीय अधिकारी इस्राइल के लिए जासूसी कर रहे थे। भारत सरकार ने भी आरोपों की जानकारी नहीं दी है।
कतर ने कार्रवाई को गुप्त रखा
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के कई दिनों तक इस मामले को गुप्त रखा गया और कतर में मौजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। एक अक्तूबर 2022 को दोहा में भारत के राजदूत और मिशन के उप-प्रमुख ने इन पूर्व अफसरों से मुलाकात की। तीन अक्तूबर 2022 को पहला काउंसलर एक्सेस दिया गया। 25 मार्च 2023 को सभी आठों अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय किए गए और 29 मार्च से मुकदमा शुरू हो गया। 26 अक्तूबर 2023 को सभी को मौत की सजा सुनाई गई।
इन नौसैन्य अधिकारियों को मिली मौत की सजा
नौसेना के जिन पूर्व अफसरों को कतर में फांसी की सजा दी गई है उनमें कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी, कमांडर सुग्नाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और सेलर रागेश शामिल हैं।
जिस कंपनी देहरा ग्लोबल के लिए ये भारतीय काम करते थे, उसके सीईओ खामिल अल आजमी ओमान एयरफोर्स के अफसर रह चुके हैं। आजमी को भी पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था।
More Stories
दिल्ली के बाहरी और ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के लिए नया बस रूट शुरू
जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर फिर मचा बवाल, विधायकों के बीच हुई हाथापाई
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ