मानसी शर्मा /- गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में ड्रेस कोड लागू होने के बाद देश के एक और मंदिर में ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है। दरअसल, अब पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, ड्रेस कोड लागू होने के बाद लोग जगन्नाथ मंदिर में हाफ पैंट, फटे जीन्स, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। मंदिर की नीति सब-कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। लेकिन वहीं मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनने की इजाजत होगीअभी ये तय नहीं हुआ है। वहीं जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ रंजन कुमार दास ने बताया कि कुछ लोग मंदिर के भीतर असभ्य कपड़े पहनकर आते हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, यह व्यवस्था अगले साल एक जनवरी से लागू की जाएगी। इसके तहत श्रद्धालुओं को गरिमापूर्ण कपड़े पहनने होंगे। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इसकी मांग काफी वक्त से हो रही थी। अब एक जनवरी 2024से यह व्यवस्था पूरी कड़ाई के साथ लागू होगी।
पहनने होंगे पारंपरिक कपड़े
अधिकारी ने ये भी बताया कि मंगलवार से इस बारे में जागरुकता अभियान शुरू कर दिया जाएगा। जगन्नाथ मंदिर पुलिस और मंदिर के सेवादार नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर में आने वालों को पारंपरिक कपड़े पहनने होंगे। शॉर्ट्स, फटी हुई जींस और स्कर्ट पहनकर आने वालों को दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है।
चेंजिंग रूम कराया जाए मुहैया
इसके साथ ही पुरी श्रीमंदिर में सेवादारों का संगठन दैतापति निजोग मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने की मांग कर रहा है। संगठन का आरोप कि कई लोग हाफ पैंट पहनकर मंदिर आते हैं। यह जगन्नाथ संस्कृति और अन्य श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला है। निजोग ने यह भी मांग की है कि पश्चिम कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम मुहैया कराया जाए। यहां पर कपड़े बदलने के बाद ही इन लोगों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला